ये हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने वाले 3 विकेटकीपर, धोनी भी लिस्ट में शामिल


नई दिल्ली. क्रिकेट के इतिहास में कई धाकड़ खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने मैदान पर ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं जिन्हें देखने वालों की आंखे खुली की खुली रह गई हैं. हालांकि, जरूरी नहीं हैं की ये क्रिकेटर सदा एक ही फॉर्म में रहें. कई बार होता है कि आज शतक लगाने वाला बल्लेबाज अगले मैच में जीरो पर आउट हो जाता है तो वहीं गेंदबाजों और विकेटकीपर्स के साथ भी ऐसा होता रहता है. कुल मिलाकर बात ये है कि इस खेल में अनिश्चितताएं काफी ज्यादा होती हैं. हालांकि समय के साथ-साथ क्रिकेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, जिन्हें ना सिर्फ खिलाड़ियों ने बल्कि दर्शकों ने भी खुश होकर कुबूल किया है. आज एक बल्लेबाज मौका मिलने पर गेंदबाजी में भी अपना जादू दिखाने से पीछे नहीं हटता तो वहीं कभी-कभी विकेटकीपर्स भी विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में कामयाब हो जाते हैं. तो चलिए, आज की इस खास पेशकश में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन विकेटकीपर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए हैं.

1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर रखा जाता है. धोनी ने विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपने बल्ले से भी कई शानदार कारनामे दिखाए हैं. तो वहीं साल 2009 की चैम्पियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ एमएस धोनी ने गेंदबाजी करते हुए ट्रेविस डॉवलिन का विकेट भी लिया था. धोनी ने तब 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया था. उस मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी मात दे दी थी.

2. तातेंदा तैबू
जिम्बाब्वे के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज तातेंदा तैबू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. तैबू ने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेले गए मैच में गेंदबाजी करते हुए तैबू, महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को भी आउट कर चुके हैं, जो किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं था और उन्होंने तो एक विकेटकीपर होकर ये कारनामा कर दिखाया था.

3. मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कोच मार्क बाउचर को बेस्ट वीकेटकीपर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. बाउचर ने विकेटकीपिंग में कई बार अपने प्रदर्शन से दर्शकों को चौंकाया था. वहीं बाउचर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते हुए ड्वेन ब्रावो का विकेट अपने नाम किया था, हालांकि बाद में ये मैच ड्रॉ हो गया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!