ये हैं भारतीय फुटबॉल टीम के ‘धोनी,’ 35 साल की उम्र में भी नहीं लेना चाहते संन्यास


नई दिल्ली. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अगले 3-4 साल और खेलने के संकेत देते हुए कहा कि वह अपने खेल का पूरा मजा ले रहे हैं और अभी संन्यास का कोई इरादा नहीं है. 35 साल के छेत्री के नाम सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों और गोलों का राष्ट्रीय रिकार्ड है. उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के फेसबुक पेज पर लाइव चैट में कहा, ‘मैं नहीं बता सकता कि कब तक खेलूंगा लेकिन अपने खेल का पूरा मजा ले रहा हूं और अभी कहीं नहीं जा रहा.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं. मैं उदांता और आशिक कुरूनियां (भारत और बेंगलुरू एफसी के साथी) को फर्राटा के लिये चुनौती देने वाला हूं.’ छेत्री शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 15 साल पूरे कर लेंगे. उन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ क्वेटा में एक दोस्ताना मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में डेब्यू किया था.

वह अब तक 115 मैच खेलकर 72 गोल कर चुके हैं. सक्रिय फुटबॉलर्स में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद उनके सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल हैं और वह लियोनेल मेस्सी से भी आगे हैं. छेत्री ने कहा, ‘देश के लिये 15 साल खेलना खुशकिस्मती है. शायद 3-4 साल और खेल सकूं तो करीब 20 साल हो जायेंगे. किसने सोचा था कि 20 साल तक खेल सकूंगा. यह सपने जैसा है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!