योगी के विधायक ने थानेदार को जनता के सामने हड़काया, बोले- मेडल पाने के लिए करते हो ये काम
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विधायक बजरंग बहादुर सिंह (MLA Bajrang Bahadur Singh) ने पुलिस पर हत्या का लगत खुलासा करने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक ने जनता के सामने ही पुलिस को लताड़ लगा दी. दरअसल, बीते साल 4 अक्टूबर को महराजगंज में हुई एक हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बाप-बेटे को आरोपी बनाया है. मंगलवार (28 जनवरी) को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.
खुलासे के बाद स्थानीय भाजपा विधायक और परिवार वालों के विरोध के बाद मामला गरमा गया है. इस पूरे मामले में भाजपा विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पुलिस पर फर्जी तरीके से हत्या का खुलासा करने का आरोप लगाकर अधिकारियों से जांच करने की बात कही है.
गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को बृजमनगंज में हुई युवक सुनील का हत्या कर शव पोखरे में फेंक दिया गया था. इस घटना में करीब चार महीने बाद पुलिस द्वारा खुलासा कर बाप और भाई को आरोपी बनाया गया. एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि किसी बात को लेकर आपस में बहस हुई जिसमें युवक को चोट लग गई थी और उसकी जान चली गई. इसके बाद आरोपियों के घर वालों ने मृतक को पोखरे में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.