योग्य भू विस्थापितों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए : कलेक्टर


बिलासपुर. कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने कहा है कि योग्य भू विस्थापितों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। उनके कल्याण के मार्ग में आने वाली हर बाधा को दूर करना है। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में आयोजित एन.टी.पी.सी. प्रबंधन की बैठक में उक्त बातें कहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक के पूर्व पद की बाध्यता हटाते हुए जो जिस पद के लिए योग्य है, उस पद पर नियुक्त किया जाए। उन्होंने नियुक्ति में अनिवार्य रूप से पुनर्वास नीति का पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भू विस्थापितों के लिए श्रेणी बनाने की बात कही। कलेक्टर ने विवादित प्रकरणों में लीगल नोटिस देकर निपटारा करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में नियुक्ति संबंधी अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में मस्तूरी विधायक श्री कृष्णमूर्ति बांधी, एडीएम श्री बी. एस़. उईके एवं एन.टी.पी.सी. प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने कलेक्टर ने दिए निर्देश : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव से बंद किये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वजन  त्यौहार एवं पोषण आहार अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों व अन्य सामूहिक कार्यक्रमों को आगामी आदेश पर्यंत स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।

जिले के समस्त चिकित्सकीय स्टाफ का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले के समस्त चिकित्सकीय स्टाफ अधिकारियों व कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि समस्त चिकित्सकीय अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे। किसी अधिकारी/कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में यदि अवकाश की आवश्यकता हो अथवा मुख्यालय छोड़ना अनिवार्य हो तो कलेक्टर की अनुमति के बाद ही अवकाश से प्रस्थान अथवा मुख्यालय से बाहर रहेंगे। कलेक्टर ने उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिले के सार्वजनिक पुस्तकालय, व्यायाम शाला, तरणताल एवं वाटरपार्क को तत्काल बंद करने कलेक्टर ने दिए निर्देश : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही . कलेक्टर  श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के नगरीय निकायों की सीमा के अंतर्गत स्थित समस्त सार्वजनिक पुस्तकालय तथा शासकीय, अर्धशासकीय, निजी व्यायाम शाला (जिम), तरणताल एवं वाटर पार्क को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए 5 अप्रैल तक धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस के आयोजन पर प्रतिबंध : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने जिले में नोवल कोरोना वाइरस संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए 5 अप्रैल 2020 तक जिले में धरना प्रदर्शन, रैली प्रदर्शन, सभाएं, जुलूस आदि की अनुमति नही देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड तथा सभी तहसीलदारों को उक्त निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!