योग आयोग द्वारा तीन दिवसीय योग सेमिनार का हुआ समापन


रायपुर. योग आयोग द्वारा तीन दिवसीय योग सेमिनार के समापन समारोह में वर्चुअल लेबलपर नैनो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधित किया। योग आयोग द्वारा राजधानी रायपुर के माना कैम्प में समाज कल्याण विभाग के सभागार में तीन दिवसीय योग दिवस का सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार के समापन के अवसर पर दिल्ली से नैनो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बिरादर ने वर्चुअल के माध्यम से सेमिनार को सम्बोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दिया।


आयोजन में उपस्थित सभी लोगों को स्टीकर योगा का सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में अखिलेश तिवारी योग आयोग के आयोजन के संयोजक एवं छबि लाल साहू पतंजलि राज्य सहायक समन्वयक सीएल सोनवानी आई एनवॊ के प्रदेश सचिव व छत्तीसगढ़ प्रांत के संयोजक डॉ. मनोज ठाकरे आईएनवॊ के साथ-साथ छबि लाल साहू पतंजलि से डॉक्टर दिनेश नागपुरी डॉ. चित्रा लेखक धमतरी रावतपुरा सरकार के छात्र गण मैट्स यूनिवर्सिटी के डेलिगेट्स छात्र रविशंकर विश्वविद्यालय के छात्र योग शिक्षक के साथ-साथ अनेक संस्थाओं से जो योग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वह फिजिकली रूप से सभागार में उपस्थित थे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस आयोजन में शामिल हुए।


आयोजन में उपस्थित हुए साथ ही इस 3 दिन के समारोहमैं प्रतिदिन सभागार में सोशल डिसन का पालन करने के साथ 50 लोग उपस्थित हुआ करते थे और इसी प्रकार वर्जन फेसबुक पर लाइव भारत के सभी राज्यों में आयनों के सदस्यों ने व अनेक योग प्रेमियों ने लगभग: 4500 हजार से भी ज्यादा योग प्रेमी व योग शिक्षकों को अनेक संस्थाओं के सदस्यों ने फेसबुक लाइव यूट्यूब पर दिखा। वह इस आयोजन की सराहना आई नो के साथ-साथ सभी योग शिक्षकों कोई एवं यूनिवर्सिटी के शिक्षकों एवं छात्रों ने की यह बहुत ही सराहनीय कार्य था। उक्त आयोजन की जानकारी आई नो के प्रदेश संयोजक मनोज ठाकरे द्वारा दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!