योजनाओं का क्रियान्वयन आपसी समन्वय से करें : सांसद साव

बिलासपुर. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन आपसी समन्वय से करें। ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिले। हम सब जनता के हित के प्रति उत्तरदायी  हैं। सांसद श्री अरूण साव ने आज जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक में संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। सांसद श्री साव ने कहा कि योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन चुनौती है। इसमें आने वाली बाधाओं को मिल जुलकर ठीक कर सकते हैं। टीम भावना के साथ मिशन मोड में काम करें। ताकि देश में जिले का सम्मान बढ़े। साथ ही लोगों के मन में भी विश्वास कायम रहे। आवास योजना की समीक्षा के दौरान उन्हांेने कहा कि शहरी क्षेत्र में बनाए गए अटल आवास को पात्र लोगों को आबंटित करें। उक्त आवास में बेजा-कब्जा होने से माहौल खराब होता है। आवास आबंटन के पश्चात् व्यवस्थित रूप से संचालन के लिये हितग्राहियों का समिति भी बनना चाहिये। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने केन्द्र सरकार के फ्लेगशिप योजनाओं के जिले में क्रियान्वयन के संबंध मंे जानकारी दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल ने एजेण्डावार जानकारी दी। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में चालू वित्तीय वर्ष में अब 83 लाख मानव दिवस रोजगार उपलब्ध कराने लक्ष्य के विरूद्ध 42 लाख मानव दिवस सृजित किया गया है। जो लक्ष्य का 50 प्रतिशत है। योजना में मजदूरी की राशि नहीं मिलने से कुछ मजदूरों का भुगतान नहीं हो पाया है। दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत 1100 प्रकरण विभिन्न बैंकों को प्रस्तुत किये गये हैं। जिसमें से 686 स्वीकृत हो गया है। कौशल विकास योजना की भी उन्हांेने जानकारी दी। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धावस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन संचालित है। जिले में 73862 हितग्राही हंै। इसके लिये पर्याप्त आबंटन उपलब्ध है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने विशेष जोर दिया गया। विधायक रेणु जोगी ने कोटा क्षेत्र में निर्मित बंद पड़े स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का उपयोग करने, स्कूली बच्चों के मध्यान्ह भोजन की राशि बढ़ाने, बैगा बाहुल्य गांवों में आवास निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के माध्यम से कराने के लिये ध्यान आकर्षित कराया। समेकित बाल विकास योजना के तहत कन्या विवाह बड़े पैमाने पर करने के लिये महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके अलावा बैठक में बिजली, पानी, सिंचाई, आवास, कृषि विकास, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पांडेय ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित विभिन्न कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में सांसद-विधायक प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष, सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!