यौन उत्पीड़न आरोप पर Nawazuddin Siddiqui के भाई Shamas की सफाई, कहा- ‘सच जल्द आएगा सामने’


नई दिल्ली. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार वालों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. कुछ दिनों पहले आलिया सिद्दीकी ने जहां पतिनवाजुद्दीन सिद्दीकी को तलाक का नोटिस भेज कर परिवार को हिला दिया था तो वहीं अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने अपने चाचा शमास सिद्दीकी के ऊपर यौन उत्पीडन का गंभीर आरोप लगाया है. शमास के खिलाफ दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में  शिकात दर्ज की गई है. इस आरोप के बाद शमास ने ट्वीट के जरिए सफाई दी है.

शमास सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई कैसे कानून को गुमराह कर सकता है? एक ही मामले में दो अलग – अलग बयान कैसे दर्ज करा सकता है. दो साल पहले दर्ज कराए गए मामले में नवाजुद्दीन का नाम नहीं था. ये मामला पहले से ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में चल रहा है. ‘

शमास ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, ‘मीडिया में झूठी खबरें फैलाई जा रही है और सच जल्द ही सबके सामने आएगा.’ आपको बता दें नवाजुद्दीन  सिद्दीकी की भतीजी ने अपने बयान में कहा, ‘मैने अपने चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जब मैं दो साल की थी तब मेरी मां का देहांत हो गया, मेरे पिता ने दूसरी शादी कर ली. मैं अपनी सौतेली मां के साथ रहने लगी, जब मैं नौ साल की हुई तब मुुझे बहुत प्रताड़ित किया जाता था. मैं तब छोटी थी मुझे कुछ समझ नहीं आता था. मेरे चाचा मुझे गलत तरीके से छूते थे बड़े होने पर मुझे इस बात का अहसास हुआ.’

पीड़िता ने अपने बयान में आगे कहा,’मेरे ससुराल वालों को भी परेशान किया जाता है. इन सब चीजों में मेरे पापा के साथ मेरे बड़े पापा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी शामिल हैं. किसी ने मुझ पर भरोसा नहीं किया सभी को ये लगता था कि चाचा सही हैं. मुझे पता है कि मेरी इस शिकायत के बाद वो लोग नया मामला दर्ज कराएंगे.’ इन आरोपों के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने भी ट्वीट किया है कि इस परिवार के खिलाफ जल्द ही कई नए खुलासे होने वाले हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!