यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे तनुश्री दत्ता के वकील, नाना पाटेकर के खिलाफ लड़ा था केस!


नई दिल्ली. भारत में #MeToo अभियान की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. क्योंकि अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) के खिलाफ उनका केस लड़ने वाले वकील नितिन सातपुते (Nitin Satpute) के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. एक महिला ने नितिन पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है.

अधिवक्ता नितिन सातपुते (Nitin Satpute)पर बांद्रा की एक महिला ने कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग का आरोप लगाया गया है. वे लंबे समय से नाना पाटेकर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में तनुश्री दत्ता के वकील हैं.

खबर के अनुसार 47 वर्षीय पीड़िता ने सातपुते पर शीलभंग के इरादे से उसके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता ने खेरवाड़ी पुलिस थाने में दी अपनी शिकायत दी दर्ज कराई है.

नितिन सातपुले 2018 में उस समय सुर्खियों में आए थे जब अचानक तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ अपना बयान दिया. जिसके बाद तनुश्री ने इस लड़ाई को कानूनी तौर पर भी शुरू किया. जिसके लिए उन्होंने नितिन को बतौर वकील चुना था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!