यौन शोषण के आरोप पर विजय राज ने कहा- सॉरी कहने का मतलब ये नहीं कि आप गलत हैं


नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले एक्टर विजय राज (Vijay Raaj) की फिल्म की एक सदस्य ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. यह आरोप उन पर तब लगे, जब वह अपनी अगली फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के सिलसिले में मध्य प्रदेश के बालाघाट में मौजूद थे. इस फिल्म में विद्या बालन भी हैं.

फिल्म से हुए बाहर
विजय की शिकायत मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, अगली ही सुबह उन्हें गोंडिया की स्थानीय न्यायालय ने सशर्त जमानत के साथ रिहा कर दिया था. राज को शिकायत के बाद अस्थाई रूप से फिल्म से अलग कर दिया गया है. अब इस मामले पर विजय राज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

स्थिति है गंभीर
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में विजय ने कहा, ‘महिला सुरक्षा बड़ी चिंता का विषय है. मेरी 21 साल की बेटी है, इसलिए मैं इस मामले की गंभीरता समझता हूं. मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं. लेकिन, बिना जांच के मुझे आने वाली फिल्मों से सस्पेंड और टर्मिनेट कर देना चौंकाता है. यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है. इंडस्ट्री में मैं 23 सालों से काम कर रहा हूं!’

बिना जांच के गुनहगार बना दिया
विजय आगे कहते हैं, ‘बहुत मेहनत से मैंने अपना करियर बनाया है. तिनका-तिनका जोड़ कर मैंने अपना घर बनाया है. कोई भी जानबूझकर किसी का करियर बर्बाद कर सकता है? किसी ने बोल दिया और आपने मान लिया कि मैं गुनहगार हूं? लोग दूसरे का पक्ष जाने राय बना लेते हैं. मामले में क्या निर्णय आएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आप पर एक धब्बा तो लग गया है. मुझे जांच से पहले ही गुनहगार मान लिया गया. मेरे बूढ़े पिता दिल्ली में रह रहे हैं, उनको समाज का सामना करना है और मेरी बेटी को भी.’ इस मामले की जांच चल रही है. विजय राज की वकील सवीना बेदी सचर ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि एक अभिनेता और सार्वजनिक हस्ती होने के कारण उन्होनें बहुत नुकसान झेला है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!