‘रंगीला’ स्टाइल में बीच पर दौड़ीं नीना गुप्ता तो फैन ने पूछा- मुझसे शादी करोगी
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीना ‘रंगीला’ की उर्मिला के स्टाइल में बीच पर दौड़ती दिख रही हैं. इस स्लो मोशन वीडियो को नीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसमें उन्होंने येलो स्पेगटी स्ट्रैप ड्रेस पहना हुआ है. इस वीडियो को शेयर करते हुए नीना ने लिखा है हैप्पी न्यू ईयर.
इस वीडियो के शेयर होने के बाद फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. विकास बल नाम के यूजर ने लिखा कि नीना आपने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर होता है. क्या मुझसे शादी करोगी. एक यूजर ने लिखा कि आपको यूं खुश देखकर हमें बहुत अच्छा लगता है. एक ने लिखा कि आप सबके लिए प्रेरणा हैं. किसी ने ब्यूटीफुल लिखा तो किसी ने लिखा आपको यूं देखकर हैरान हैं. इससे पहले नीना ने मिनी प्रिंटेड फ्रॉक पहनकर फैंस को हैरान कर दिया था. इस तस्वीर को नीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था, जिस पर फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो नीना की ‘बधाई हो’ सुपरहिट रही थी. अब वह डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की ‘पंगा’ में कंगना रानौत के साथ दिखेंगी. इसके साथ ही ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी वह खास रोल निभा रही हैं.
निजी जिंदगी की बात करें तो नीना की एक बेटी हैं, मसाबा. वह पेश से फैशन डिजाइनर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नीना ने खुलासा किया था कि मसाबा एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने बेटी को सलाह दी कि उसे एक्टिंग के बजाय किसी और क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए. नीना ने बताया था कि मैंने उससे कहा कि अगर तुम्हें एक्ट्रेस बनना है तो विदेश चली जाओ, क्योंकि तुम्हारी जैसी शक्ल और बॉडी है, तुम्हें भारत में कम रोल मिलेंगे. फिलहाल मसाबा डिजाइनिंग में हाथ आजमा रही हैं तो वहीं नीना गुप्ता के पास कई बड़े बैनर की फिल्में हैं.