रकम नही देने पर चखना दुकान वाले ने ठेकेदार के साथ की मारपीट
बिलासपुर. 10 हजार रूपये नही देने पर शराब दुकान में चखना सेंटर चलाने वाले ने एक ठेकेदार के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। तारबाहर थाना क्षेत्र निवासी अश्वनी यादव ठेकेदारी का काम करता है। रामा मैग्नेटो मॉल के सामने ही उसका ऑफिस है। शराब दुकान में चखना सेंटर चलाने वाला राजकिशोर नगर निवासी सुमित महाजन पिछले कुछ दिनों से ‘तुम बहुत कमा रहे हो” कह कर उससे लगातार 10 हजार रूपये मांग रहा था। वह बार बार फोन कर रहा था। रविवार की रात 11.30 बजे उसने फिर फोन किया। फोन साइलेंट होने पर वह काल रिसीव नही कर पाया। थोड़े देर में सुमित महाजन उसके कार्यालय में आकर उसे माँ बहन की गाली देते हुए रुपये मागने लगा। मना करने पर मारपीट कर रकम नही देने पर जान से मारने की धमकी दी । इस मामले को लेकर अश्वनी यादव की रिपोर्ट पर तारबाहर पुलिस ने आरोपी सुमित के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।