रक्तदाता दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान
बिलासपुर.जज़्बा द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविर में शहर के युवाओं और खासकर युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जज़्बा के संयोजक संजय मतलानी ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से लगातार इस दिन को खास बनाने के मक़सद से शिविर का आयोजन करते आये हैं। हर बार शहर के अलग अलग ब्लड बैंकों के सहायतार्थ युवाओं को जमा कर ब्लड डोनेट करवाया जाता है। ताकि शहर में रक्तदान के प्रति जागरूकता बनी रहे , और शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ब्लड मिलने में समस्या का सामना ना करना पड़े।
सुबह 10 बजे से मगरपारा स्थित एकता ब्लड बैंक में आयोजित इस शिविर में सभी रक्तदाताओं को सम्मानित करने हेतु संस्था द्वारा प्रशंसा पत्र और कोरोना से बचाव के लिए सेफ्टी किट प्रदान की गई जिसमें फेस मास्क, हैंड ग्लव्स , हैंड सैनिटाइजर शामिल थे। शिविर में कुल 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें 45 पुरुषों द्वारा व 15 महिला रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया । शिविर में 4 यूनिट अत्यंत दुर्लभ ब्लड ग्रुप भी डोनेट कर जमा किये गए जिसके माध्यम से मरीज़ों की मदद की जाएगी। शिविर में 30 रक्तदाता ऐसे आये जिन्होंने जीवन का पहला रक्तदान आज किया , सब उत्साहित और प्रसन्न नज़र आ रहे थे।शिविर में जमा किया गया ब्लड थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा । संस्था ने अनुरोध किया है शहर में यदि किसी को थैलासीमिया पीड़ित बच्चे की जानकारी हो तो वो संस्था को सूचित कर उसके लिए ब्लड दिलवाने और उनके इलाज में सहायता प्रदान की जाएगी । शिविर शाम 5 बजे तक चलता रहा शिविर को सफल बनाने मेंसंस्था संयोजक संजय मतलानी , महेंद्र चतुर्थी , शुभम प्रेमानी , अंकित वाधवानी , गौरव पोपटानी , रत्नेश सोनी , अभिजीत मुदलियार , प्रकाश देबनाथ , रवि डोडानी , इशिता चक्रवर्ती , सृजन वैष्णव , आयुष अरोरा सहित एकता ब्लड बैंक की टीम शामिल थी ।