रक्त विकारों के निदान व आधुनिकतम उपचार के विषय पर सिम्स में वेबिनार का आयोजन

File Photo

बिलासपुर. पैथोलॉजी विभाग सिम्स बिलासपुर द्वारा चिकित्सा शिक्षा संचालक एवं संरक्षक डॉ आर के सिंह के मार्गदर्शन में एवं मुख्य अतिथि डॉ तृप्ति नगरिया अधिष्ठाता सिम्स बिलासपुर की गरिमामयी उपस्थिति में ज्ञानार्जन की निरंतरता को मद्देनज़र रखते हुए  एक  ‘ वेबिनार’ का आयोजन  10 फरवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच किया गया। इसमें ऑन लाइन पद्धति से दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के सुप्रसिद्ध रक्त विकार विशेषज्ञ डॉ राहुल भार्गव एवं डॉ सचिन जैन शामिल हुए और उन्होंने रक्त विकारों के  निदान व आधुनिकतम उपचार के विषय में अपने विचार रखे।साथ ही पैथोलॉजी विभाग सिम्स के विभागाध्यक्ष  संचालक सह प्राध्यापक डॉ भानुप्रताप सिंह भी रक्त रोगों के निदान से संबंधित महत्वपूर्ण जाँच ‘ अप्रोच टू अ हीमोग्राम’ इस विषय पर अपने विचार रखे। इस आयोजन से न सिर्फ पैथोलॉजिस्ट वरन मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं के भी रक्त संबंधी विकारों के विषय में ज्ञान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश के चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षकों , पैथोलॉजिस्ट, निजी सेवा में रत पैथोलॉजिस्ट व मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस उपलक्ष्य पर मेडिकल कॉलेज के छात्र- छात्राओं  के लिए एक प्रश्नोत्तरी ( quiz ) का भी आयोजन किया गया। इस वेबिनार को सफल बनाने में ऑर्गनाइज़िन्ग् चेयरमैन डॉ भानुप्रताप सिंह संचालक सह प्राध्यापक, ऑर्गनिज़ीन्ग सेक्रेटरी डॉ रश्मि गुप्ता सह प्राध्यापक, जॉइंट ऑर्गनिज़ीन्ग सेक्रेटरी डॉ सुपर्णा गांगुली सह प्राध्यापक, कार्यक्रम को-ओर्डिनेटर डॉ चित्रांगी बारपांडे, डॉ शहनाज बानो, डॉ अंकि सलूजा, डॉ ज्योति पोर्ते, डॉ नागेंद्र साहू, डॉ विवेक राठिया, डॉ प्रशांति पांडे, डॉ मयंक अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेबिनार के तकनीकी विभाग का जिम्मा श्रीमती कृष्णो कंवर, श्रीमती लक्ष्मी घृतलहरे,श्री अजय राठौर, श्री महेंद्र साहू, श्री रंजीत मंडावी,श्री सक्सेना, आकाश पटेल, श्री गीता राम रात्रे के पास था जिसे इन्होंने बखूबी निभाया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!