रक्षा मंत्री ने कारगिल के शहीदों को किया नमन, ट्वीट में लिखा- बहादुर सैनिकों को सलाम


नई दिल्ली. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) के 21 साल पूरे होने पर भारतीय सेना के वीर जवानों और शहीदों को उनके अदम्य साहस के लिए नमन किया. आज रक्षा मंत्री, सीडीएस और तीनों सेना के प्रमुख दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि देंगे. आज के दिन को कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में मनाया जाता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कारगिल विजय की 21 वीं वर्षगांठ पर मैं भारतीय सशस्त्र बलों के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करना चाहता हूं जिन्होंने हाल के इतिहास में दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में दुश्मन का मुकाबला किया.’ राजनाथ सिंह ने अगले ट्वीट में कहा, ‘मैं उन लोगों का भी आभारी हूं जो युद्ध में अक्षम होने के बावजूद अपने तरीके से देश की सेवा करते रहे और अनुकरण के योग्य उदाहरण स्थापित किए.’

रक्षा मंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, ‘कारगिल विजय दिवस वास्तव में उत्कृष्ट सैन्य सेवा, अनुकरणीय वीरता और बलिदान की भारत की गौरवशाली परंपरा का उत्सव है. हमारे सशस्त्र बलों के अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया है कि भारत सकुशल और सुरक्षित है.’

बता दें कि 21 साल पहले 26 जुलाई को भारतीय सेना ने वो शौर्य और पराक्रम दिखाया था जिसका इतिहास में कोई मुकाबला नहीं है. दुश्मन ने जिन चोटियों पर कब्जा किया हुआ था, वहां से पाकिस्तान के सैनिकों को मार गिराकर उन पहाड़ों पर कब्जा करना कितना मुश्किल रहा होगा हम और आप सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं. इसीलिए आज के दिन पूरा देश उन अमर जवानों को सलाम कह रहे है जो कारगिल में शहीद हुए थे. देश आज विजय पर्व मना रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!