रक्षित केंद्र बलरामपुर परिसर में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित किए एवं शहीदों को दी गई सलामी

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. प्रत्येक वर्ष की भांति ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने हेतु रक्षित केंद्र बलरामपुर परिसर में शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की गई. सर्वप्रथम  रामकृष्ण साहू, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, जिला बलरामपुर- रामानुजगंज के द्वारा दिनांक 1 सितंबर 2019 से दिनांक 31 अगस्त 2020 के मध्य पूरे भारतवर्ष में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कुल 264 पुलिस/केंद्रीय बल के अधिकारियों/कर्मचारियों की नामावली का वाचन किया गया.

नामावली वाचन पश्चात शहीदों को सलामी दी गई। पश्चात उपस्थित  जिला एवं सत्र न्यायाधीश  अशोक कुमार लुनिया, कलेक्टर जिला बलरामपुर रामानुजगंज  श्याम धावडे, भाप्रसे, सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर  हरीश एस., भाप्रसे, वन मंडल अधिकारी जिला बलरामपुर  लक्ष्मण सिंह, भावसे, अपर जिला न्यायाधीश  ऋषि बर्मन, अपर जिला न्यायाधीश  शैलेंद्र पटवर्धन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  डेविड नेल्सन लकड़ा, सेनानी 12 वीं वाहिनी छसबल रामानुजगंज  डी आर आचला, भापुसे, अपर कलेक्टर जिला बलरामपुर  विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रशांत कतलम एवं अधिकारियों/कर्मचारियों, शहीद परिवार, जनप्रतिनिधि, पत्रकार गण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।

जिले में निवासरत 07 शहीद परिवारों से उनकी समस्याएं सुनी गई एवं समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में  जिला एवं सत्र न्यायाधीश  अशोक कुमार लुनिया, कलेक्टर जिला बलरामपुर रामानुजगंज  श्याम धावडे, भाप्रसे,  अपर जिला न्यायाधीश  ऋषि बर्मन, अपर जिला न्यायाधीश  शैलेंद्र पटवर्धन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  , डेविड नेल्सन लकड़ा , फास्ट्रेक कोर्ट मजिस्ट्रेट वंदना देवांगन  , सीजीएम अजय खाखा  , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रशांत कतलम, रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर, निरीक्षक अनीता प्रभा मिंज, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार उइके, सूबेदार  विकास नारंग, सूबेदार-एम/स्टेनो  प्रदीप सिंह राजपूत एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!