रतनपुर के पास ट्रक से हुई टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत

बिलासपुर. बुधवार की सुबह बिलासपुर जिले के रतनपुर में पूरी मोड़ के पास एक ट्रक से टकराने के कारण दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीसरे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। उसे रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में यहां मिली जानकारी के अनुसार एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक बुधवार की सुबह रतनपुर जा रहे थे। अभी ये युवक पोंडी मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़ी एक ठेकेदार ने अचानक चलाते हुए सड़क पर लाने की कोशिश की। रिवर्स गियर में अचानक सड़क पर आ रही इस ट्रक को देखकर बाइक सवार युवकों का संतुलन संभल नहीं पाया और उनकी बाइक ट्रक से जा टकराई। इससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इस दुर्घटना में मृत युवक क्षेत्र के लहंगाभांटा गांव के रहने वाले जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हुए युवक झलफा गांव का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।