रतनपुर थाना परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न,आरक्षी केंद्र ने फलदार वृक्षों के साथ अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए

बिलासपुर. गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आरक्षी केंद्र रतनपुर परिसर में मंगलवार की शाम को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जहां पर रतनपुर थाना प्रभारी नगर के प्रेस क्लब के पदाधिकारी सदस्यों ने स्टाफ के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान थाने के स्टाफ मौजूद रहे ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरक्षी केंद्र रतनपुर थाना परिसर में मंगलवार की शाम 5 बजे रतनपुर टीआई श्याम कुमार सिदार के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था । जहां पर उन्होंने वृक्षारोपण के दौरान कहां की वृक्ष हमें जीवन वायु आक्सीजन प्रदान करते है । जिनके बिना हमारा जीवन असंभव है, वृक्ष पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में सबसे महत्वपूर्ण वृक्ष होते है,जो पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है। यदि वृक्ष नष्ट हो जाएंगे तो जीवन असंभव हो जाएगा। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम सिंह राजपूत, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष यूनुस मेमन, प्रेस क्लब संरक्षक विजय दानिकर ने भी बताया कि हम लगातार देखते आ रहे हैं। पर्यावरण कम होता जा रहा हैं जिसके कारण हम स्वच्छ हवा नहीं ले पा रहे हैं पर्यावरण को सुरक्षित, साफ वातावरण रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। और सभी से अपील की आओ हम सब मिलकर इस पहल मे शामिल हो और हम सब स्वच्छ वायु वातावरण बनाए रखने के लिए संकल्प ले पौधरोपण कर सभी को जीवन दें, सभी इस ओर ध्यान दें, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। कोई भी उसे नुकसान न पहुंचाएं। जिसमें प्रमुख रूप से थाना प्रभारी श्याम कुमार सिदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम सिंह राजपूत, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष यूनुस मेमन, प्रेस क्लब संरक्षक विजय दानिकर, प्रधान आरक्षक अजय चौरसिया राजेंद्र साहू, आरक्षक चंदन मानिकपुरी, अजय सोनी, भुनेश्वर मरावी, नीरज पोतें, वीरेंद्र गंधर्व, प्रमोद कवर, संजय यादव के साथ थाना के स्टाफ मौजूद रहे ।