रतनपुर में चोरों का धावा कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया
रतनपुर. पुलिस लॉक डाउन के दौरान चप्पे-चप्पे पर निगाह होने का दावा कर रही है लेकिन चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। रतनपुर में सिलसिलेवार हो रही चोरियों ने पुलिस नाकेबंदी की भी पोल खोल दी है। रतनपुर के हरियाली ढाबा के पास राधेश्याम अग्रवाल के कैंप में बड़ी संख्या में मजदूर रहते हैं। यहां अलग-अलग दिनों में चोरियां हुई है। 25 मार्च को यहां से किसी चोर ने कमरे के अंदर रखे 3 मोबाइल पार कर दिए तो वहीं 27 मार्च को भी इसी तरह कैंप से तीन और मोबाइल पार हो गए। इसी बीच मजदूरों के लिए रखें 3 बोरी चावल को भी चोर अपने साथ ले गए तो वही पुराना बस स्टैंड के पास भेड़ी मुड़ा निवासी राम आश्रय कश्यप का वेल्डिंग दुकान है। लॉक डाउन के कारण दुकान बंद था इस बीच चोरों ने चार बंडल वेल्डिंग केबल, चार बंडल कनेक्शन वायर, हैंड ग्राइंडर, हैंड ड्रिल ,हैंड टूल के साथ कई औजार और अन्य सामग्रियां चोरी कर ली जिसकी कीमत ₹40,000 बताई जा रही है ।रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।