रनवे के विस्तार के लिए सेना के पास अनुपयोगी पड़ी 1000 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ भूमि की मांग भी की जायेगी : धर्मजीत सिंह
बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के अखण्ड धरना आंदोलन में आज जिला उद्योग संघ, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ और एस.ई.सी.एल सहायक उद्योग संघ के पदाधिकारी धरने पर बैठे। वही विधायक धर्मजीत सिंह ने धरने में आकर महानगरों तक हवाई सेवा के लिये विधानसभा के आगामी सत्र में पुनः ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखने की घोषणा की।
गौरतलब है कि लम्बे जनआंदोलन के बावजूद बिलासपुर अंचल की मूल मांग महानगरों तक सीधी हवाई सेवा हेतु अब तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है। इसके लिये केन्द्र सरकार के द्वारा वी.जी.एफ सब्सिडी की बदली हुई नीति को जिम्मेदार माना जा रहा है। पहले यह सब्सिडी सभी उड़ानों के लिए थी पर अब इसे 600 कि0मी0 तक सीमित कर दिया गया है। बिलासपुर से सारे महानगर 600 कि0मी0 से अधिक दूर है।
आज की सभा में बोलते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने केन्द्र सरकार द्वारा वी0जी0एफ सब्सिडी की नीति में इस आतार्किक बदलाव के विरोध में एक प्रस्ताव विधानसभा के आगामी सत्र में रखने की घोषणा करते हुए कहा कि रनवे के विस्तार के लिए सेना के पास अनुपयोगी पड़ी 1000 एकड़ भूमि में से 150-200 एकड़ भूमि की मांग भी की जायेगी। उद्योग संघ की ओर से बोलते हुए जितेन्द्र गांधी ने इस बात पर आक्रोश जताया है कि बिलासपुर के पक्ष में निर्णय करते समय ही अचनाक नियम क्यों बदल दिये जाते है। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने संघर्ष समिति के द्वारा किये जा रहे प्रयासो की सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर का भविष्य और आने वाले समय में रोजगार और व्यवसाय पूरी तरह हवाई सुविधा की उपलब्धता पर निर्भर करता है। इस लिये हम परिणाम आने तक संघर्ष करेंगे।
सभा में बोलते हुये छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया ने बोलते हुये कहा कि किसी भी प्रदेश में हर क्षेत्र का समान विकास होना चाहिए तभी पूरा प्रदेश खुशहाल हो सकता है। राज्य निर्माण के समय रायपुर और बिलासपुर में जितना अन्तर था उसकी तुलना में आज बिलासपुर काफी पीछे रह गया है। संघर्ष समिति वस्तुतः उद्योग और व्यापार जगत के लोगों के हित का आंदोलन अपने हाथ में लेकर चला रही है, इसलिये हमारा फर्ज है कि हम लगातार इनका साथ दे। सभा को उद्योग संघ के अरविंद गर्ग, सुभाष अग्रवाल, शरद सक्सेना, राम सुखिजा, पुरषोत्तम अग्रवाल, सुशील द्विवेदी, मदनमोहन अग्रवाल, शशी कांत केशरी, और अजय जाजोदिया ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन देवेंन्द्र सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन महेश दुबे टाटा ने किया।
आज की सभा में प्रियंका मीणा, रंजित सिंह खनूजा, अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रामा बघेल, मनोज श्रीवास बद्री यादव, सुशांत शुक्ला, राघवेन्द्र सिंह, केशव गोरख, समीर अहमद, नरेश यादव, सालिकराम पाण्डेय, विभूतिभूषण गौतम, कमल सिंह ठाकुर, गणेश खाण्डेकर, शहबाज अली, अकिल अली, अभिशेक चौबे, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, संतोष पीपलवा, बबलू जार्ज, भुवनेश्वर शर्मा, विजय राम, योगेश गुप्ता, शिमित सुल्तानिया, और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे। 206वें दिन अखिल भारतीय रेल्वे एस.सी एस.टी एम्प्लाईज एसोसिएशन सुबह धरने पर बैठेगा। 20 दिसम्बर संध्या 5ः00 बजे महामाया चौक सरकण्डा में संघर्ष समिति द्वारा नुक्कड़ सभा भी आयोजित की जा रही है।