रवींद्र जडेजा ने एल्गर का विकेट लेते ही बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बाद बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर को आउट करते हुए एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डीन एल्गर (Dean Elgar) उनके 200वें शिकार हैं. रवींद्र जडेजा अब सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर बन गए हैं. जडेजा 200 विकेट और 2000 रन का डबल पूरा करने के भी बेहद करीब हैं. वे टेस्ट मैचों में 1590 रन बना चुके हैं.
30 साल के रवींद्र जडेजा अपना 64वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच से पहले 43 टेस्ट मैच में 198 विकेट लिए थे और 1560 रन बनाए थे. उन्हें 200 विकेट पूरा करने के लिए इस मैच में दो विकेट की जरूरत थी. उम्मीद के मुताबिक उन्होंने पहली पारी में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रवींद्र जडेजा की उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर किया है.
रवींद्र जडेजा ने अपने 44वें मैच में 200वां टेस्ट विकेट लिया है. वे सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं. ओवरऑल बात करें तो इस लिस्ट में संयुक्त रूप से 13वें नंबर पर हैं. सबसे कम मैचों में 200 टेस्ट विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह के नाम है. उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में ही यह आंकड़ा छू लिया था.
इसी मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सबसे तेजी से 350 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं. 33 साल के अश्विन (R. Ashwin) अपना 66वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच से पहले 65 टेस्ट मैच में 342 विकेट लिए थे. उन्हें 350 विकेट पूरा करने के लिए विजाग टेस्ट मैच में 8 विकेट चाहिए. अश्विन इनमें से तीन विकेट ले भी चुके हैं. यानी, अब वे इस रिकॉर्ड से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं.