राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

कोरबा. स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय रेल प्रबंधक श्री अरिजीत सिंह ने विगत दिनों कोरबा में हुई प्रतिस्पर्धात्मक राजभाषा प्रदर्शनी के विजेता कार्यालयों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। प्रथम पुरस्कार स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय को, द्वितीय पुरस्कार रेल सुरक्षा बल कार्यालय को,तृतीय पुरस्कार एसएससी (रेल पथ) कार्यालय को तथा दो प्रेरणा पुरस्कार क्रमश: सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कैरिज एवं वैगन) तथा मुख्य कर्मी दल नियंत्रक (विद्युत) कार्यालय को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संपन्न कोरबा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री अरिजीत सिंह ने तथा बैठक में मंडल कार्यालय से विशेष रूप से पधारे श्री प्रमोद सोनी राजभाषा अधिकारी ने कोरबा स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों में मार्च से जून2019 तिमाही के दौरान राजभाषा प्रयोग- प्रसार में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर निबंध एवं ‘मेरी कलम चल पड़ी’ विषय पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कृत कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्री भुवनेश्वर शर्मा सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोरबा स्टेशन ने किया। इस अवसर पर कोरबा स्टेशन के समस्त पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।