राजस्थान रॉयल्स ने आर्यमान बिड़ला, उनादकट, बिन्नी को रिलीज किया, स्मिथ होंगे कप्तान

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान होंगे. बीते सीजन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस टीम के कप्तान थे लेकिन टीम की नाकामी को देखते हुए स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई थी. स्मिथ ने अपनी टीम को आठ मैचों में सिर्फ दो जीत की स्थिति से उबारते हुए लगातार चार मैचों में जीत दिलाई थी.
आईपीएल (IPL 2020) का ट्रेडिंग विंडो शुक्रवार को खत्म हो गया. इसके साथ ही यह तय हो गया है कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ियों को अपने साथ रख रही हैं या उन्हें रिलीज (मुक्त) कर रही हैं. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 11 खिलाड़ी रिलीज किए हैं. इनमें एस्टन टर्नर, ओसाने थॉमस, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा, इस सोढ़ी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं.
राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरूर, वरुण एरोन और मनन वोहरा जैसे खिलाड़ियों को रीटेन किया है. राजस्थान रॉयल्स टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को कप्तान बनाए जाने की पुष्टि की है. डोनाल्ड ने कहा कि वे आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के साथ काम करते हुए राजस्थान रॉयल्स को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए 100 से अधिक मैच खेलने वाले सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी इस बार उसके साथ नहीं होंगे. उसने रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को ट्रेड कर दिया है. आईपीएल के अगले सीजन से पहले ज्यादातर टीमें बदलाव के दौर से गुजर रही हैं. मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह समेत 12 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया है.
रिलीज किए गए खिलाड़ी: आर्यमान बिड़ला, एस्टन टर्नर, ओसाने थॉमस, शुभम रंजाने, प्रशांत चोपड़ा, इस सोढ़ी, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, लियाम लिविंगस्टोन, सुदेशन मिधुन.
रीटेन किए गए खिलाड़ी: स्टीवन स्मिथ, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, रियान पराग, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, महिपाल लोमरूर, वरुण एरोन, मनन वोहरा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे और राहुल तेवतिया. इनमें से मयंक और राहुल को ट्रेडिंग विंडो द्वारा टीम में शामिल किया गया है.