राजस्थान से बच्चें पहुँचे शहर,विधायक ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली
बिलासपुर. राजस्थान के कोटा से आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का काफिला बिलासपुर के सकरी रोड स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल पहुंचा,,जहां नगर विधायक शैलेश पांडे, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां पहुंचने के बाद सभी बसों को सेनेटराइज किया गया। वही सभी छात्र छात्राओं का करके स्क्रीनिंग की गई,, सभी का तापमान लेने के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसके बाद पुलिस एवं जिला प्रशासन के कड़ी चौकसी के बीच बच्चों को जैन इंटरनेशनल स्कूल में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन किया गया।बच्चों को शहर के बाकी जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों के लिए भेजा जाएगा।
जिला प्रशासन ने सभी प्रभारियों का नम्बर भी जारी कर दिया है। जैन इन्टर नेशानल स्कूल प्रभारी शिल्पा भगत का मोबाइल नम्बर 7974053967 सेंट जेवियर स्कूल प्रभारी अभिषेक राठौर 9329704404, एलसीआईटी स्कूल प्रभारी सत्यपाल राय 97529 02661 और सहायक प्रभारी चित्रलेखा सूर्यवंशी 930083310 है। इसके अलावा कैरियर पाइंट प्रभारी नारायण गबेल का मोबाइल नम्बर 77460 61391 और जगदीश लाज प्रभारी तुलाराम भारद्वाज का मोबाइल नम्बर 89590 58920 है। विधायक शैलेश पांडे ने अधिकारियों से चर्चा भी की साथ ही भोजन पेयजल और रहने का निरीक्षण किया । विधायक शैलेश पांडे ने कोटा से आए छात्रों को कहा कि उन्हें कोई प्रकार की तकलीफ नहीं होगी साथ ही लगातार मैं खुद मॉनिटरिंग करते रहूंगा
एम्स से 2 मरीज डिस्चार्ज, बचे तीन
प्रदेश के लिए राहत भी खबर है। कटघोरा के दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या घटकर 3 हो गई है। कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ की स्थिति पर यदि गौर करें तो यहां अब तक संक्रमण के 37 मामले सामने आए हैं। इनमें से 32 से अधिक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। आज 2 और मरीजों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 18 मार्च को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। प्रदेश में लंदन से रायपुर लौटी एक युवती में सबसे पहले कोरोना का संक्रमण पाया गया था। इसके बाद पूरे देश में 22 अप्रैल को जनता कर्फ्यू और फिर 24 अप्रैल से लॉकडाउन लागू हो गया। इसके बाद कुछ और विदेश से आए लोगों में संक्रमण की पुष्टि राज्य के अलग-अलग पांच शहरों में हुई।