June 17, 2020
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक अब 23 जून को
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर ने जानकारी दी है कि 19 जून को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। शासन द्वारा उक्त तिथि को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। इस कारण अब राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आगामी 23 जून 2020 दिन मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
जिले में 415 मि.मी. वर्षा दर्ज : भू-अभिलेख कार्यालय बलरामपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 01 जून 2020 से अब तक 415.2 मि.ली. वर्षा हुई है। 17 जून 2020 को बलरामपुर तहसील में 14.6 मि.मी., कुसमी में 2 मि.मी., रामानुजगंज में 27 मि.मी., राजपुर में 7.6 मि.मी. एवं वाड्रफनगर में 14 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रतिवेदित दिनांक को कुल 65.2 मि.मी. वर्षा हुई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 01 जून से अब तक बलरामपुर तहसील में 85.4 मि.मी., कुसमी तहसील में 93 मि.मी., शंकरगढ़ तहसीली में 25.1 मि.मी., रामानुजगंज तहसील में 86.़6 मि.मी., राजपुर में तहसील में 36.1 मि.मी. एवं वाड्रफनगर तहसील में 89 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।