राजस्व विभाग विश्वासनीयता को बनाये रखते हुए कार्य करें : कलेक्टर

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. कलेक्टर  श्याम धावड़े द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राजस्व अधिकारियों की परिचयात्मक बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व विभाग विश्वासनीयता को बनाये रखने एवं आमजनों से अनुशासित व्यवहार करते हुए कार्य करने को कहा। उन्होंने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर  श्याम धावड़े ने राजस्व विभाग में लंबित सभी मामलो के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए 2 वर्ष से ऊपर के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने को कहा। कलेक्टर ने तहसीलों में लंबित विवादित-अविवादित नामांतरण/बंटवारा, 170(ख) के अन्तर्गत बंदोबस्त त्रुटि के प्रकरणों के निराकरण, आदिवासी से गैर आदिवासी को भूमि हस्तांतरण, भू-अर्जन, भूमि चिन्हांकन, आर.बी.सी 6-4 प्रकरणों के तहसीलवार निराकरण, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी को भूमि पट्टा देने की प्रगति की स्थिति, भू-राजस्व वसूली, अर्थदण्ड वसूली, डायवर्सन टैक्स वसूली, नजूल भूमि से प्राप्त भू-भाटक की वसूली, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण की जानकारी, नजूल भूमि के पट्टों के नवीनीकरण एवं प्रबंधन की स्थिति, उच्च न्यायालय में लंबित प्रकरणों, भुईया कार्य के तहत कम्प्यूटरीकरण, नक्शा नवीनीकरण, जाति प्रमाण पत्रों के प्रकरणों के निराकरण की अद्यतन जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में शासन को राजस्व की बहुत की आवश्यकता है, अतः राजस्व वसूली के प्रकरणों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर ने शासकीय भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विशेषकर शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों के तहसीलवार पदस्थापना एवं रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए तहसीलदारों को अधीनस्थ पटवारियों को अपने मुख्यालय में रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से खरीफ फसल गिरदावरी के सही आंकलन हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अपर कलेक्टर  विजय कुमार कुजूर, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व डिप्टी कलेक्टर, सर्व तहसीलदार/नायब तहसीलदार, जिला खनिज अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी सहित सर्व राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!