राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि मिलने पर किसानों ने मुखयमंत्री को धन्यवाद दिया
बिलासपुर. सेवा सहकारी समिति महमंद की औपचारिक बैठक समिति भवन महमंद में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम निवासी एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय उपस्थित थे. समिति के अध्यक्ष राजकुमार रजक ने बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत् किसानों के खाते में धान की बचत राशि की पहली किष्त डालकर यह सिद्ध कर दिया कि जो कहते हैं, वह करते हैं। छत्तीसगढ़ के किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनने से शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों को मिलने लगा है, मैं समिति की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव के माध्यम से आप सभी से अपील करता हूँ कि आज की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजीव किसान न्याय योजना लाने के लिए प्रस्ताव पारित करें। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया और कहा कि संकट के समय यह राषि किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। बैठक को संबोधित करते हुए अभय नारायण राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश में एकमात्र सरकार है, जो धान 2500/- में खरीदने का वायदा कर पूरा कर रही है। भूपेश बघेल सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाकर केवल धान की खेती करने वाले ही नहीं वरन् गेहूं, मक्का, गन्ना और तिलहन की फसल लेने वाले किसानों को भी 10000/- प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि प्रदान की है। सेवा सहकारी समिति महमंद के किसानों ने इसके लिए कांग्रेस एवं भूपेश बघेल सरकार की सराहना की है। गौरतलब है कि महमंद सेवा सहकारी समिति में 833 किसान पंजीकृत है, जिसमें सिलपहरी में उप समिति भी कार्यरत् है, बोनस की राशि 56,21,827.50 किसानों के खातों में हस्तांतरित हो गई है, अधिकतर किसानों को राशि प्राप्त होने की सूचना मोबाईल में प्राप्त हो चुकी है। उक्त समिति के तहत् ग्राम महमंद, सिलपहरी, धूमा, मानिकपुर, दोमुहानी, सिरगिट्टी, ढेंका, बन्नाकडीह, तोरवा, देवरीखुर्द आदि क्षेत्र के किसान शामिल हैं। सिरगिट्टी के कृषक पवन साहू ने 50/- प्रति क्विंटल मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की और अन्य कृषकों से अपील की कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने करें। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष गेंदराम पटेल, संचालक पुनीतराम साहू (पवन), चमरूराम पाल, गिरीश यादव, रामखिलावन केंवट, किसान मन्नू यादव, सेवकराम पाल, प्रबंधक दिलीप कश्यप उपस्थित थे। ग्राम महमंद के उपसरपंच नागेन्द्र राय ने किसानों की ओर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।