राज्य में कुपोषण के दर में 14 प्रतिशत की कमी आना भूपेश बघेल सरकार की बड़ी उपलब्धि
बिलासपुर.कांग्रेस महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुपोषण अभियान प्रारंम्भ किया था और नारा दिया था आओ सब मिलकर छ.ग. से कुपोषण को भगाये पायलेट प्रोजेक्ट और लइका जतन ठऊर, जैसे नवाचार कार्यक्रमों से छ.ग. सरकार को कुपोषण एनिमिया को खत्म करने का अवसर मिला सरकार ने एक अभियान के तहत कार्य किया। जिसमें आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं सामाजिक संस्थाओं का अच्छा योगदान मिला। जिसका परिणाम है कि प्रदेश में आज कुपोषित बच्चों संख्या में 14 प्रतिशत की कमी आई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी और दूरस्थ वानांचल इलाकों में कुपोषण की समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पंचायतों के माध्यम से गर्म पौष्टिक भोजन तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा कुपोषित बच्चों व महिलाओं को पूरक पोषक आहार के अतिरिक्त निःशुल्क गर्म आहार की व्यवस्था की गई और एनिमिया के प्रभावितों को आयरन, फोलिक एसिड, कृमि नाशक गोलिया दी जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने मुख्यमंत्री के इस सराहनीय निर्णय के द्वारा कोरोना महामारी फैलने जैसे भयावह स्थिति में भी रेडी टू ईट आहार बांटा जाना शामिल है और छ.ग. सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है। जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष अनिता लवहात्रे एवं सीमा पाण्डे ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।