February 15, 2021
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अटल विश्वविद्यालय की 2 छात्राओं को प्रथम व द्वितीय स्थान मिला
बिलासपुर. स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय यूटीडी के दो छात्राओं को विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। युवा दिवस के अवसर पर तकनीकी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित 14 विधाओं पर राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं वर्चुअल मोड पर आयोजित की गई थी, जिसमें पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से श्रेष्ठ प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के अंतर्गत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग से दो छात्राओं को इसमें सफलता प्राप्त हुई, इसमें कॉमर्स विभाग की छात्रा संस्कृति गुप्ता को योगा में प्रथम स्थान व कंप्यूटर साइंस विभाग की आयुषी शर्मा को शास्त्रीय नृत्य विधा में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस सफलता पर यूटीडी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय व एनएसएस यूनिट दोनों के लिए बड़े गर्व की बात है, इससे निश्चित ही छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि यूटीडी की छात्राएं, दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी और आगे जाकर हमारे विश्वविद्यालय व देश का गौरव बढ़ाएंगी। युटीडी हेड एनएसएस वॉलिंटियर सूरज सिंह राजपूत ने कहा कि हमारी एनएसएस यूनिट हमेशा जरूरतमंदों की सेवा व आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए हमेशा तत्पर है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने भी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।