राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

बिलासपुर. पेण्ड्रारोड में आयोजित 19वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता मंे राजनांदगांव जिले को ओव्हर आॅल चैम्पियनशिप का खिताब प्राप्त हुआ। 4 दिवसीय इस आयोजन मंे 14, 17 एवं 19 आयु वर्ष के बालक-बालिकाओं के लिये क्रिकेट, ताईक्वांडों एवं जम्परोप की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें क्रिकेट बालिका 19 वर्ष मंे प्रथम स्थान दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर, क्रिकेट बालक 19 वर्ष में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग, ताईक्वांडांे 14, 17, 19 वर्ष बालक प्रथम स्थान राजनांदगांव, ताईक्वांडो 14 एवं 17 वर्ष बालिका प्रथम स्थान दुर्ग एवं बालिका 19 वर्ष प्रथन राजनांदगांव, जम्परोप बालक 14 वर्ष रायपुर, जम्परोप बालक 17 वर्ष दुर्ग, जम्परोप बालक 19 वर्ष रायपुर, जम्परोप बालिका 14 वर्ष रायपुर, जम्परोप बालिका 17 वर्ष राजनांदगांव, जम्परोप बालिका 19 वर्ष रायपुर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरवाही क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी भावना और निपुणता हासिल होती है। जिससे हम विरोधियों को हराने की क्षमता प्राप्त करते हैं। वर्तमान समय मंे खेल के क्षेत्र में अपार संभव संभावनाएं हैं, जिससे छात्र समृद्धि के पथ पर बढ़ते हुए अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।
प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया। सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट कोण्डागांव खेल क्षेत्र, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन कांकेर खेल क्षेत्र एवं ओव्हर आॅल चैम्पियनशिप राजनांदगांव खेल क्षेत्र को प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन श्री आर.एल.मनहर प्राचार्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मंे खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। डाइट पेण्ड्रा तथा 100 सीटर कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य ने उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। पेण्ड्रारोड के अपर कलेक्टर श्री बी.सी.साहू ने स्वागत भाषण में विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जिन्हें असफलता प्राप्त हुई है उन्हें उत्साह एवं जोश के साथ समुचित प्रयास करने की आवश्यकता है। श्री आर.एन.हीराधर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने खेल के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अंत में विधिवत समापन की घोषणा के पश्चात आगामी वर्ष में पुनः नव उमंग के साथ आयोजन का वायदा किया गया और खिलाड़ियों के हर्षनाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।