रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास पर पहुंचा, ये केंद्रीय मंत्री आए साथ


नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 12 जनपथ पहुंच गया है. उनके शव को लेकर आई एम्बुलेंस के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी उनके सरकारी आवास पर पहुंचे हैं. बीमारी की वजह से रामविलास पासवान (74) का गुरुवार देर शाम देहांत हो गया था.

बता दें कि रामविलास पासवान का लंबे समय से हृदय से जुड़ी बीमारियों से परेशान थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. केंद्र सरकार ने उनके सम्मान में आज पूरे देश में राजकीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान देश की सभी सरकारी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका रहेगा.

उनके शव को दर्शनों के लिए दोपहर 2 बजे पटना ले जाया जाएगा. वहां पर उनका पार्थिव शरीर लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. वहां पर भी उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेंगे. शनिवार सुबह उनका पटना में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!