रामायण की ‘सीता’ दीपिका चिखलिया की मां का हुआ निधन, लिखा इमोशनल नोट
नई दिल्ली. ‘रामायण’ में ‘सीता’ का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की मां का 77 साल की उम्र में निधन हो गया. दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी मां की याद में एक ऐसी बात लिखी है जिसे पढ़कर आपकी भी आंखें भर आएंगी.
दीपिका चिखलिया ने अपनी मां अलकाबेन राजेशभाई शेखलिया के निधन के बारे में अपने प्रशंसकों के साथ दुखद खबर साझा की. 12 सितंबर, 2020 को 77 वर्ष की आयु में अभिनेत्री की मां का निधन हो गया. दीपिका ने एक इमोशनल नोट लिखकर अपने दुख को व्यक्त किया, जिसमें लिखा है, ‘अपने पैरेंट्स को खोना, एक ऐसा दुख है जिससे उबर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता.’ पोस्ट को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘रेस्ट इन पीस मां.’
इसके बाद एक पोस्ट में दीपिका ने कहा, ‘उन्होंने हर जगह अपनी खुशी और हंसी के निशान छोड़ दिए हैं. वह जीवन की सबसे छोटी चीजों में भी खुशी तलाशती थीं. जब वह मुस्कुराती थीं तो हम सभी मुस्कुराते थे, वह सबसे छोटी उम्र के बच्चों साथ खेलती थी और बुद्धिमानों के दिमाग को भी मात देती थीं. एक मजबूत. स्वतंत्र महिला, अपने समय से कुछ साल पहले… उन्होंने हमें ताकत के साथ अपने जीवन का नेतृत्व करने का ज्ञान दिया और हमें अपने जीवन को पूर्ण रूप से जीने के लिए प्रेरित किया…’दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की मां के निधन की खबर सुनकर फैन्स उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं.