रामायण के ‘राम’ Arun Govil ने सुनाया अपना दर्द, सरकार से सम्मान न मिलने पर हैं दुखी


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण चल रहे लंबे लॉकडाउन के बीच 80 के दशक का बेहद पसंद किया जाने वाला धारावाहिक ‘रामायण’ शुरू होकर अब खत्म हो चुका है. रामानंद सागर के डायरेक्ट किए इस फेसम धारावाहिक में इसमेंअरुण गोविल (Arun Govil)ने राम का रोल निभाया था और दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) सीता के किरदार में नजर आईं थीं. सीरियल में अरुण गोविल को उनके किरदार के लिए इतना पसंद किया गया कि लोगों ने उन्हें राम समझकर पूजना शुरू कर दिया था. उनकी एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया. लेकिन अब अरुण गोविल ने अपने दिल का दर्द बयां किया है.

अपने काम को किसी पुरस्कार न मिलने और सरकार द्वारा नजरअंदाज करने पर अरुण ने अपना दर्द बयां किया है. अरुण ने केंद्र और राज्य सरकारों के प्रति अपनी नाराजगी जताई है. उनका ये दर्द कोई भी पुरस्कार और सम्मान न मिलने की वजह से आज छलक पड़ा है. अब उनका ये ट्टीट जमकर वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया और यहां तक कि मैं 50 साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया’. सोशल मीडिया पर अरुण गोविल का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि हाल ही में सीरियल के प्रसारण के बाद ही अरुण गोविल ट्विटर पर आए थे. उनके ट्विटर पर आने के बाद से वह और उनके फैंस लगातार एक्टिव हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!