‘रामायण’ के लक्ष्मण पर लोगों ने जब बनाए Memes, तो Sunil Lahiri ने कही ऐसी बात
नई दिल्ली.लॉकडाउन (Lockdown)में बंद लोगों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर से रामायण टीवी पर दिखाई जा रही है. उधर रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी पर इंटरनेट पर खूब मीम्स बनने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लक्ष्मण के करेक्टर को लोगों ने असली यंग एंग्री मैन का नाम भी दे दिया है.
रामायण में लक्ष्मण की नाक हमेशा लाल और सूजी ही नजर आती थी और यही कारण है कि इंटरनेट पर अब लोग सुनील लहरी पर खूब मीम्स बना रहे हैं और उनके करेक्टर को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. खास बात ये है कि इन मीम्स को सुनील लहरी भी खूब पसंद कर रहे हैं. उन्होनें इस बात का खुलासा भी किया है कि ये मीम्स देखकर वह बहुत ही आनंद अनुभव करते हैं और उन्हें ये सब बहुत पसंद आ रहा है.
रामायण के लक्ष्मण का करेक्टर निभाने वाले सुनील लहरी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पता है कि उनके ऊपर नेटिजन्स मीम्स बना रहे हैं और उन्हें ये मीम्स पसंद भी खूब आ रहे हैं. सुनील लहरी का कहना है कि उन्होंने बहुत से मीम्स देखे हैं और वह खुद इनके मजे लेते हैं. उन्होंने बताया कि मेरे भाई के बच्चे हैं जो मीम्स को उन तक पहुंचाते हैं.
सुनील का कहना है कि ये सारे मीम्स उन्हें भी गुदगुदाते हैं और ये सब वह पसंद भी करते हैं. मैं इसका आनंद ले रहा हूं. मुझे कहा जाता है कि आप फेमस है इसलिए ही आप पर मीम्स बनते हैं औरये सुन कर मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं. 59 वर्षीय अभिनेता ने कहा, मै इस यादगार लम्हे को महसूस कर रहा हूं.
लॉकडाउन के कारण घर में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए फिर से रामायण प्रसारित होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सुनील के करेक्टर को ओरिजलन एंग्री मैन कहने के साथ उनके डॉयलाग और पेशंस को भी खूब सराहा जा रहा है.
ट्वीटर पर एक यूजर समीर गर्जे ने रामायण के लक्ष्मण की तस्वीर पोस्ट कर उन्हें असली एंग्री मैन का कैप्शन दिया है. एक अन्य यूजर अंकित सिंह ने बॉलीवुड के तमाम एंग्री मैन के साथ सुनील लहरी के लक्ष्मण वाले करेक्टर की तस्वीर लगाते हुए लिखा है कि ये यूनिर्स के सबसे बेस्ट एंग्री मैन हैं.
बता दें कि ‘रामायण सीरियल तीन दशक से भी अधिक पुराना हो चुका है और छोटे पर्दे पर जब ये सीरियल आया था तो एक क्रांति सी आ गई थीं. एक बार फिर इस सीरिलय ने डीडी नेशनल की टीआरपी को सबसे हाई कर दिया है. इन दिनों ‘रामायण ‘टीवी पर सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और शाम को 9 बजे से 10 बजे तक प्रसारित किया जा रहा है. ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने भगवान राम की भूमिका सीता की भूमिका दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण की भूमिका सुनील लहरी ने निभाई है.