राम मंदिर के भूमिपूजन से एक दिन पहले कश्मीर में कर्फ्यू, घाटी में सुरक्षा कड़ी
श्रीनगर. अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि का शिलान्यास होने वाला है. इससे पहले कश्मीर में माहौल बिगड़ने की आशंका के तहत कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया. कश्मीर प्रशासन के अनुसार अलगाववादी नेताओं द्वारा माहौल खराब करने की सूचना पर मंगलवार को कई इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है. कल प्रशासन पुलिस खुफिया एजेंसियों और अन्य सुरक्षाबलों की कोर ग्रुप की बैठक के बाद कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. बैठक में जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 15 कोर और महानिदेशक जम्मू.कश्मीर पुलिस और डिविजंल कमिश्नर कश्मीर ने भाग लिया.
बैठक के बाद देर रात जिला कमिश्नर श्रीनगर ने आदेश जारी किया. जिले के वरिष्ठ एसएसपी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए श्रीनगर में 4.5 तारीख को दो दिनों के कर्फ्यू प्रतिबंध लगाते हुए कहा कि इनपुट के आधार पर अलगाववादी और पाक प्रायोजित समूह 5 अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने की योजना बना रहे हैं. जिसमें विरोध प्रदर्शनों की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. इस तरह की हिंसा और जान-माल की हानि को रोकने के लिए जिले में कर्फ्यू लगाने की जरूरत है.
प्रतिबंध तत्काल लागू होंगे और 4 और 5 अगस्त 2020 तक लागू रहेंगे. इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने अनुच्छेद 370 को स्वीकार नहीं किया है. हम इसका विरोध करेंगे. हम गुप्कर डेकलिरेशन के साथ हैं. हम अगस्त 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटने के दिवस को काला दिवस के रूप में मनाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.” सुरक्षाबलों के पास ऐसे इनपुट भी हैं कि आतंकवादी घाटी में शांति को भंग कर सकते हैं. घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त तैनाती 15 अगस्त तक रहेगी.