राम मंदिर के शिलान्यास के अवसर पर शहर में दिपावली सी रौनक,घरों में दीप प्रज्वलित, लोगों ने बांटी मिठाई
बिलासपुर. 500 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम लला को उनका मूल स्थान हासिल हुआ है और उनके भव्य मंदिर का शिलान्यास किया गया। देश मे हर जगह देशवासियों ने राम जन्मभूमि के भूमिपूजन पर खुशियां मनाई।और मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। बिलासपुर में भी इसे लेकर भारी उत्साह नजर आया,दिनभर इस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे शहरवासियों ने शाम होते ही घरों के बाहर दिए रोशन किये,भारतीय जनता पार्टी और अन्य हिंदू संगठनों ने सभी से निवेदन किया था कि वे अपने घरों के बाहर कम से कम 5 दीपक अवश्य जलाएं, इसका पालन करते हुए लोगों ने यथासंभव अपने सामर्थ्य अनुसार दीये जलाए।कुछ लोगों ने तो घी के भी दीये जलाए तो वहीं कुछ उत्साही लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया,लोगों ने इसे एक और दीपावली का नाम दिया, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे दिनभर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना और शहर के अलग-अलग हिस्सों में मिठाई बांटते रहे,तो वही शाम को
उन्होंने दीपक जलाकर जय श्री राम लिखा,आम और खास सभी ने अगस्त माह में दीपावली मना कर नई परंपरा की नींव रख दी है।