रायगढ-सम्बलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस 1 अप्रैल तक रदद रहेगी


बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जामगा-दघोरा-हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य हेतु दिनांक 15 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके फलस्वरूप गाडी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को दिनांक 16 फरवरी से 27 फरवरी 2020 तक तथा गाडी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस को दिनांक 17 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक रद््द की गई थी। इसी कडी में उपरोक्त सेक्शन एवं ईस्ट कोस्ट रेलवे में संरक्षा संबंधित कार्य हेतु रायगढ से चलने वाली 02410 रायगढ-सम्बलपुर स्पेशल एक्सप्रेस को 31 मार्च, 2020 तक एवं सम्बलपुर से चलने वाली 02409 सम्बलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस को 01 अप्रैल, 2020 तक रद््द की गई है।

बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में आवश्यक रखरखाव कार्य होने के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित :   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 मार्च, 2020 (मार्च माह में) तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।  इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-
रदद होने वाली गाडियांः-
1. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
2. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
3. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
4. दिनांक 07 एवं 21 मार्च, 2020 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी।
5. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां :-
1. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
2. दिनांक 07 एवं 21 मार्च, 2020 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
बीच में नियत्रित होने वाली गाडियांः-
1. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01 घंटे 45 मिनट नियत्रित की जायेगी।
2. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02 घंटे 25 मिनट नियत्रित की जायेगी।
देरी से छूटने वाली गाडियांः-
1, दिनांक 07 एवं 21 फरवरी, 2020 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 02 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी।
बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाडींः-
1. दिनांक 06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।
उसलापुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान से :   टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम के साथ ही साथ यात्रियों को उचित टिकट लेकर संबंधित कोचों में यात्रा करने के प्रति जागरूक करने हेतु लगातार टिकट चेकिंग अभियान मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में 26 फरवरी 2020 को वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री ओमप्रकाश जायसवाल एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस.भारतीयन के नेतृृत्व में उसलापुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे। अभियान के दौरान उसलापुर से गुजरने वाली 10 गाडियों में यात्रियों की टिकट की जांच की गई तथा रेलवे यात्रा नियमों के विरूद्ध यात्रा करते पाये गये यात्रियों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई। इस अभियान में कुल 475 मामलों से 3,63,467 रूपये जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 368 मामलों से 3,25,677 रूपये, अनियमित टिकट के 67 मामलों से 34,350 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 39 मामलों से 3,390 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 01 मामले से 50 रूपये शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!