रायगढ़ व चांपा स्टेशनों के रेल सहायको को राशन सामग्री का वितरण


बिलासपुर.देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 14 अप्रैल 2020 तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ियों के रद्द होने के कारण रेलवे सहायकों को काम  मिलना बंद हो गया है तथा उन्हे परेशानियों का  सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय मे  रेलवे प्रशासन द्वारा मण्डल के सभी स्टेशनों के रेलवे सहायकों (कुली) की मदद हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। रेलवे प्रशासन व रेल परिवार के सदस्यों द्वारा उनकी हर संभव सहायता की जा रही है। इस कार्य में  वाणिज्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी लगे हुये हैं. इसी संदर्भ में  कर्मचारियों आज रायगढ़ स्टेशन के सभी  रेल सहायक (लाइसेंस पोर्टर) , पार्सल हमाल, सफाई कर्मी, केयर टेकर और स्थानीय जरूरत मंदो को , वाणिज्य विभाग के  कर्मचारियों द्वारा राशन सामाग्री का वितरण किया गया । जिसमें करीब 60 जरूरतमंदो को सहायता प्रदान किया गया है । साथ ही सभी को वेजिटेबल भी प्रदान किये गए। इसीप्रकर आज चाम्पा स्टेशन के सभी 22 रेल सहायक (लाइसेंस पोर्टर) व स्थानीय जरूरत मंदो को भी  वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा राशन सामाग्री का वितरण किया गया । दवाइयों आदि जैसे आवश्यक चीजों के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। साथ ही उनको आश्वस्त किया गया कि ऐसी मदद आगे भी की जाएगी।

लॉक डाउन में मंडल द्वारा आवश्यक वस्तुओं का लदान,अकलतरा से टाटानगर व खरसिया से डाल्टनगंज के लिए 02 रैक चांवल भेजा गया : पुरे देश में लॉकडाउन की अवधि मे आवश्यक वस्तुओ व सेवाओं में कोई कमी ना आये इसके लिए भारतीय रेलवे  मालगाड़ियों चला  रही हैं तथा  देश में लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने का सामान, कोयला, चावल. अनाज, खाने का तेल, चीनी, डेयरी प्रोडक्ट, इत्यादि सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। विषम परिस्थितियों में भी रेलवे द्वारा पूरे देश में मालगाड़ियों का परिचालन करते हुये देश में खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति किया जा रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा आवश्यक वस्तुओं का लदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा  है । रेलवे परिवार के सदस्यों द्वारा अपने उत्तरदायित्व को विषम परिस्थितियों ने भी बखूबी निभाया जा रहा हैं जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कोई बाधा नही आ रही है ।  इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्न भागों में भेजा जा रहा है।  आज दिनांक 03 अप्रैल 2020 को अकलतरा गुड्स शेड से 2594  टन चावल 41 बीसीएन वैगन में लोड़कर टाटानगर के लिए रवाना किया गया। साथ ही खरसिया गुड्स शेड से 2673 टन चावल 42 बीसीएन वैगन में लोड़कर डाल्टनगंज के लिए रवाना किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!