रायपुर और बिलासपुर मंडल के कुल 11 कर्मचारी हुए सम्मानित

रायपुर.मंडल रेल प्रबंधक महोदय के द्वारा संरक्षा मीटिंग के दौरान रायपुर मंडल के सभी शाखा अधिकारी की उपस्थिति में निम्नलिखित कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया:-
श्री संजीत कुमार/ संरक्षा सलाहकार इंजीनियरिंग
श्री लोकेश कुमार ठाकुर/ सिगनल मेंटेनर मांढर
श्री अनिल कुमार/ सिगनल मेंटेनर मांढर
श्री मनोज कुमार/ सिगनल मेंटेनर मांढर
श्री जी राम कृष्णा /सहायक लोको पायलट/ डीजल भिलाई
श्री रवि शुक्ला /लोको पायलट गुड्स/ बिलासपुर
श्री अभिनंदन कुमार/ सहायक लोको पायलट/ बिलासपुर
श्री डी रतन कुमार /सहायक लोको पायलट/ बीएमवाई
श्री धर्मेश रामटेके /सहायक लोको पायलट/ बीएमवाई
श्री शैलेश कुमार-2 /वरिष्ठ सहायक चालक/ भिलाई
श्री गौरी शंकर /ट्रैक मेंटेनर/ भाटापारा
आज दिनांक 11.09.2019 को मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर श्री कौशल किशोर के द्वारा सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कर्मचारियों के द्वारा कार्य निष्पादन के दौरान बहुत सजगता व सतर्कता से कार्य करना संरक्षा से संबंधित अच्छी जानकारी एवं संरक्षा के प्रति सजग पाये जाने के फलस्वरुप रजत पदक नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर श्री कौशल किशोर ने इनकी सजगता, सतर्कता एवं बेहतर संरक्षा भरे कार्य की सराहना करते हुए ड्यूटी के दौरान संरक्षात्मक दृष्टिकोण को बनाये रखने के लिए बधाई दी। यह पुरस्कार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संरक्षा मीटिंग के दौरान उपस्थित शाखा अधिकारी की मौजुदगी में मंडल रेल प्रबंधक/रायपुर के हाथों प्रदान किया गया।