रायपुर प्रेस क्लब में सुरक्षित भव फाउंडेशन ने किया निशुल्क स्टीम थेरेपी का आयोजन
रायपुर. सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा निशुल्क स्टीम थेरेपी रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों में निः शुल्क स्थिम थेरेपी देते आ रही है। इसी श्रंखला में 12 oct सोमवार के दिन 3 घंटे की निशुल्क स्टीम थेरेपी प्रेस क्लब सदस्यों हेतु उपलब्ध कराया गया। इस स्टीम थेरेपी से हम करोना काल के इस विशाल जाल से बाहर निकलने में सहायक होंगे। यह थैरेपी न केवल covid19 के लिए बल्कि अन्य कई छोटी बड़ी शारीरिक बीमारियों के लिए भी लाभकारी होती है। आपकी जानकारी के लिए कि इस थेरेपी के दौरान नीम पत्ती का प्रयोग किया जा रहा है जो कि एक आयुर्वेदिक भाप के रूप में हम इसे लेते हैं और यह हमारे शरीर के लिए बड़ा ही लाभकारी होता है। इस उद्देश्य से सुरक्षित भव फाउंडेशन द्वारा यह शानदार आयोजन रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए किया गया। जिसमें प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के साथ सुरक्षित भव फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप धुप्पड, संजय आदिले, देवाशीष, सुनीता चंसोरिया, मेघा तिवारी, जितेंद्र सेठिया, सरदार मनदीप सिंह, जीतमल जैन, गोविंद तिवारी, राधेश्याम सिंह, अभिषेक, हिमानी ठाकुर,सुरेन्द्र शर्मा, पल्लवी यादव, खेमराज सोनी सभी मौजूद रहे । यह थेरेपी आपके नजदीक इलाकों में भी हो सकती है। अगर आप इस थेरेपी का लाभ लेना चाहते है तो संस्था के इस मोबाइल no पर संपर्क करे 9300198198। यह सेवा निशुल्क दी जा रही है