December 29, 2020
रायपुर रोड के भोजपुरी टोल प्लाजा में एकाएक होने लगी 3 गुना ज्यादा वसूली,केवल कार के ही 160 रुपए वसूले जा रहे
बिलासपुर. बिलासपुर रायपुर रोड पर स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा में आज सुबह से एकाएक मोटर गाड़ियों के साथ तीन गुना वसूली की लूट शुरू होने की जानकारी मिल रही है। आज एकाएक टोल प्लाजा ने अपनी दर बढ़ाकर कार का ₹160 लेना शुरू कर दिया है। इसका विरोध करने पर टोल प्लाजा में तैनात कर्मचारी हुज्जत बाजी और बाहुबल के प्रयोग पर उतरा रहे हैं।
आज सुबह से ही टोल की दरें का एक बढ़ाकर ₹160 करने का लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं है। उल्टे टोल पर तैनात कर्मचारी और गुर्गे मोटर गाड़ी मालिक को और चालकों के साथ बदतमीजी करते देखे गए हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए अन्यथा कभी भी इस टोल प्लाजा पर कानून और व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है।