February 27, 2020
राष्ट्रपति के लिए सज धज कर तैयार हो रहा शहर का छत्तीसगढ़ भवन
बिलासपुर. केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पधार रहे देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद की आतिथ्य सेवा के लिए शहर का ‘छत्तीसगढ़ भवन’ सज धज कर तैयार हो रहा है। अपने निर्माण और कायाकल्प के बाद सेअनेक महामहिम और अति विशिष्ट व महत्वपूर्ण अतिथियों की आदिथ्य सेवा कर चुका यह भवन एक बार फिर देश के महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के लिए गौरवान्वित हो रहा है। यह पहला मौका होगा जब देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद यहां 1 मार्च को पधारेंगे और रात्रि विश्राम के पश्चात 2 मार्च को केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के पश्चात वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उनके आगमन को देखते हुए छत्तीसगढ़ भवन में सख्त सुरक्षा इंतजामों के अलावा सभी कमरों के रंग-रोगन,व साफ-सफाई समेत तमाम तरह के इंतजामों को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े से बड़े अधिकारियों तक और जिला प्रशासन के तमाम प्रमुख अधिकारियों तक सभी इसमें प्राण प्रण से जुटे हुए हैं। सबका उद्देश्य यही है कि देश के महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत विश्राम और आतिथ्य सेवा में कोई कमी बाकी नहीं रह जाए। वैसे बिलासपुर का गौरव बन चुका नेहरू चौक स्थित ‘छत्तीसगढ़ भवन’ अब तक अनेक अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आतिथ्य सेवा कर चुका है । छत्तीसगढ भवन इसके पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी कांग्रेश के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष श्री राहुल गांधी तथा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश समेत अनेक दिग्गजों की आवभगत कर चुका है। यहां अब तक जो भी अतिविशिष्ट व्यक्ति ठहरे हैं। उन सभी ने यहां की व्यवस्थाओं और आदिथ्य सेवा की सराहना ही की है।और इसी क्रम में “छत्तीसगढ़ भवन” ने एक बार फिर अपनी आतिथ्य सेवा से देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद से भी ऐसी ही सराहना प्राप्त करने अपनी कमर कस ली है।