राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलवे में रन फार यूनिटी का आयोजन

बिलासपुर. स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात भी पूरे भारत वर्ष के एकीकरण लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल कों योगदान अतुलनीय है। स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् एक नये राष्ट्र का जन्म हुआ था जिसे अपनी एकता की सुरक्षा की चुनौती को अद्भुत कौशल के साथ, सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे दृढ़ निश्चय के साथ क्रियान्वित किया एवं एकीकृत भारत के नव निर्माता बनें। उनके दृढ़ निश्चय एवं दूरदर्शिता के कारण ही भारत में रियासतों के विलय को मूर्त रुप दिया जा सका। भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण समय पर सरदार पटेल की भूमिका एवं योगदान को प्रदर्शित करने हेतु आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को सरदार पटेल की जयंती के रुप में उनकी बहुमुल्य विरासत को सहेजने हेतु पूरे किये गये कार्य की याद में इस दिन को देश ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड में रेल सुरक्षा बल के द्वारा विशेष परेड का आयोजन किया गया, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के द्वारा रेल सुरक्षा बल के जवानों, सिविल डिफेन्स, स्काउट एवं गाईड के द्वारा तैयार किये गये आकर्षक परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री आर. एस. चौहान ने अपने संक्षि्ेप्त संबोधन में सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन परिचय एवं उनके योदान पर प्रकाश डाला एवं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं जवानों को अपनी हार्दिक बधाई दी और कहा कि इस राष्ट्रीय एकता दिवस पर, हम सभी अपने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए वचनबद्ध रहें। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मेंं ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर अपने भाषण में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को हम प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते है एवं उनके साहस, दृढ़विश्वास एवं निर्णय लेने की क्षमता के कारण ही इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण हो सका और हमारे अखंड भारत का निर्माण हो सका । इस कार्य के लिए उनके सम्मान वर्ष 1991 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ’भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया। भारत में प्रशासनिक सेनाओं को एक मजबूत स्वरूप देने में उनकी भूमिका अतंत सराहनीय है। राष्ट्रीय एकता दिवस प्रात 06.30 बजे नार्थ इंस्टीट्यूट, बिलासपुर से राष्ट्रीय एकता दौड का आयोजन किया गया एवं मुख्यालय में एकता दौड तथा अन्य स्टेशनों व कार्यालयों में पोस्टर आदि के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के मुख्यालय में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में प्रातः 06.15 बजे से रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फार यूनिटी का शुभारंभ अपर महाप्रबंधक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, जो कि नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट से शुरू होकर रेलवे परिक्षेत्र होते हुए नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में समाप्त हुई। ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के अवसर पर दोपहर 11.00 बजे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के राष्ट्रीय एकता शपथ ली। नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में रन फार यूनिटी का आयोजन में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्काउंट गाईड, रेलवे महिला कर्मचारी, राजपत्रित अधिकारी एवं पुरूष रेलवे कर्मचारी को श्री गौतम बनर्जी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा पुरस्कृत किया गया।