राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मना पीएम का जन्मदिन
बिलासपुर. देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया, जिसमें बिलासपुर के युवाओं ने बढ़ती बेरोजगारी का केक काटा और तालियां बजाकर सरकार के कानों में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।छात्र सूरज सिंह ने बताया कि देश में 45 वर्षों की सबसे बड़ी बेरोजगारी है, नए रोजगार आए नहीं और इस महामारी ने करोड़ों के रोजगार भी छीन लिए, देश की जीडीपी -23.9 की रफ्तार से गिर रही है, सार्वजनिक संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जो सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है, जिसके विरोध में मा. प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस को अघोषित राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में हमारे द्वारा मनाया जा रहा है, जिससे कि सरकार की नींद खुले और वह केवल भाषण नहीं, रोजगार के अवसर दे। बेरोजगार युवाओं के द्वारा देश व्यापी चलाई गई मुहिम #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस दिनभर ट्विटर में नं.1 ट्रेंड हुआ, जिसमें लाखों टवि्ट्स आए। इस प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से सूरज सिंह राजपूत, हेमंत मरावी, अभिषेक चंद्रा, विकास साहु, विशाल कश्यप, संतोष यादव, अतुल सिंह, पुरुषोत्तम, मुकेश यादव, योगेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।