राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात जागरूकता पैदल रैली का आयोजन

बिलासपुर. “यातायात जन जागरूकता पैदल रैली” में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित कुमार बघेल सड़क सुरक्षा समिति के समस्त सदस्य गण , एनसीसी के क्रेडिट एवं अधिकारीगण एनएसएस, समाज सेवी संगठन के सदस्यगण यातायात के अधिकारी एवं जवानों ने सड़क सुरक्षा माह के आज के यातायात जागरूकता  पैदल रैली में शामिल होकर सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, लिंक रोड,पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड ,कोतवाली चौक, छितौनी चौक, सिम्स चौक, मिशन हॉस्पिटल रोड, ईदगाह चौक, सिविल लाइन तिराहा होते हुए यातायात मुख्यालय सत्यम चौक में रैली समाप्त हुई ,शहर के मुख्य चौक चौराहे में यह जन जागरूकता रैली आम जनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूप करते हुए स्लोगन, पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। कल दिनांक 20 जनवरी को शहर के प्रमुख चौक नर्मदा नगर चौक ,नेहरू चौक ,महामाया चौक में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत आम जनता को वाहन चलाने के नियम तथा दुर्घटना के बचाव के संबंधी जानकारी  नाटक एवं पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से दी जावेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!