राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : ट्रैफिक पुलिस और 7X वेलफेयर की टीम ने डीएनडी में चलाया जागरूकता अभियान


नोएडा. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चलते रविवार को नोएडा ट्रैफिक पुलिस और 7X वेलफेयर टीम के सौजन्य से डीएनडी पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें टीम के सदस्यों द्वारा हाथ में विभिन्न प्रकार के संदेशात्मक पोस्टर पकड़ कर दिल्ली से नोयडा और नोयडा से दिल्ली दोनो तरफ आने-जाने वाले लोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया।


लोगों को सही लेंन में चलने, बेल्ट लगाने और कम स्पीड में चलने के लिए बताया गया। कार वाले, ट्रक वाले जो भी उधर से गुजर रहे थे उन्होंने टीम के सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए तालिया बजाकर उत्साहवर्धन किया। कुछ 2 पहिया वाले बिना हेलमेट के थे जिन्हें हेलमेट के बारे में बताया गया।


अगले सप्ताह भी जागरूकता अभियान किसी और चैराहे पर रखा जाएगा। इस अभियान में 7x वेलफेयर टीम के सदस्यों के साथ विंग कमांडर बक्शी, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार ट्रैफीक टीम के साथ और अतुल चौधरी का साथ भी मिला। टीम लगातार पिछले कई महीनों से सड़क सुरक्षा का अभियान चला रही है और ट्विटर के माध्यम से भी सुझाव और जागरूकता जारी रहती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!