राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर एसपी ने ली बैठक

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा आगामी 31 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के पूर्व तैयारी संबंधी आयोजन समिति के सदस्य की बैठक बिलासा गुड़ी में ली गई।पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा भूतल परिवहन एवं सड़क राजमार्ग नई दिल्ली के निर्देश पर 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन दिनांक 11 से 17 जनवरी 20 20 तक आयोजित किए जाने हेतु निर्देश प्रसारित किए गए हैं।सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ इसके आयोजन संबंधी निर्णय लिया गया।बैठक में कार्यक्रम आयोजन हेतु तिथिवार चर्चा कर सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के आयोजन संबंधी सप्ताहिक कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। निर्धारित कार्यक्रम के साथ-साथ यातायात शिक्षा एवं व्यवस्था पर भी फोकस किए जाने शहर एवं अनुभाग के देहात थाना स्तर पर भी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा । इस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए सप्ताह के दौरान शहर की शुभम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु परिचर्चा का आयोजन (ओपनहाउस)किया जावेगा। पुलिस जवानों के लिए प्राथमिक उपचार कार्यशाला का आयोजन, यातायात शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्कूल बसों की जांच , ऑटो रिक्शा चालकों को प्रशिक्षण एवं वाहनों में चालक मालिक का नाम यातायात हेल्प लाइन नंबर 1095 का अंकित किया जाना, भारी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप का लगाया जाना,  यातायात शिक्षा का सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक प्रचार एवं व्यापक प्रचार-प्रसार एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के प्रशिक्षित बच्चों एवं यातायात समिति के सदस्यों द्वारा पीक आवर में यातायात पुलिस की उपस्थिति में यातायात का संचालन कराया जाना आदि।बिंदुओं को चिन्हित किया गया ताकि सप्ताह के दौरान इन विषयों पर अधिक से अधिक फोकस किया जा सके। बैठक के सप्ताह के दौरान कार्यक्रम संबंधी मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज द्वारा जारी विस्तृत सात बिंदुओं पर भी चर्चा के साथ सप्ताह के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजन , प्रतियोगिता, कैंप, यातायात जागरूकता एवं हेलमेट रैली ( 11 जनवरी 2020 को प्रातः 10:00 बजे से स्थानीय अरपा रिवर व्यू  से) संस्कृति कार्यक्रम, यातायत विषयक निक्कड़ नाटक, स्कूल कॉलेज में यातायात विषय के प्रभारी एवं सरल ढंग से प्रचार प्रसार पर चर्चा कर सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार बघेल , उप पुलिस अधीक्षक श्री विश्व दीप त्रिपाठी , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा,  जिला शिक्षा अधिकारी आर0 एन0 हिराधर समिति के सदस्य समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सैयद जफर अली ,डॉ मनीष राय ,श्री अशोक श्रीवास्तव , श्री मुकुल शर्मा, श्री आशीष शर्मा , श्रीमती सविता प्रथमेश ,श्रीमती निवेदिता सरकार श्री राजकुमार सुखवानी ,श्री अब्दुल हमीद, श्रीमती विद्या गोवर्धन ,श्री आशीष पाल , श्री मुकेश साहू, श्री इंद्रजीत सिंह, श्री शैलेंद्र सिंह ,श्री रितेश शुक्ला  कुमारी ,अनु कश्यप ,श्री विजय यादव ,श्री प्रदीप केसरी ,श्री मुकेश मदानी ,श्री परमजीत सिंह  श्री मुकेश सिंह, श्री उत्पल नयन  श्री समीर कुमार ,श्री एस मंडल श्रीमती मधु मिश्रा , श्री अनिल सिंह  ,श्री मनोज कुमार ,श्री मृत्युंजय तिवारी,  श्री आयुष शर्मा  श्री विकास संधानी , श्री शिवकुमार शर्मा , श्री देवासी शर्मा श्री तुलाराम शर्मा,  श्री बिहारी गुप्ता एवं यातायात के थानों के निरीक्षण महोदय उपस्थित रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!