रासेयो की टीम ने गांव में फल और मास्क का वितरण किया


बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 1 से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा विश्वविद्यालय के गोदग्राम देवरीखुर्द, काठाकोनी तखतपुर में ‘सही पोषण-छत्तीसगढ़ रोशन’ के संदेश के साथ फल एवं मास्क वितरण का आयोजन किया गया।

 

जिसमें एनएसएस वालंटियर्स ने पूरे ग्राम में महिलाओं व बच्चों को स्वस्थ रहने तथा कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त रखने के लिए विभिन्न फलों का वितरण किया, वॉलिंटियर सूरज सिंह ने बताया कि इसके साथ ही हमारे द्वारा ग्राम में कोविड-नियमों का सही तरीके से पालन कराने के लिए जागरूक भी किया तथा मास्क ना लगाने वालों को मास्क देकर हमारे द्वारा समझाइश भी दी गई। ग्राम की महिलाओं ने छात्रों द्वारा किए गए कार्यों की बहुत सराहना की और ग्राम में स्वच्छता बनाए रखने व सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करने की बात कही।

 

रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने सभी स्वयंसेवकों को इस कार्य हेतु बधाई दी तथा ग्राम वासियों को शरीर में पर्याप्त पोषण बनाए रखने के लिए नियमित संतुलित आहार लेने की अपील की। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टरव प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि शरीर में प्रतिदिन भोजन से कम से कम 30% तक विटामिन एवं प्रोटीन की पूर्ति करना आवश्यक है जिससे कि हमारा शरीर स्वस्थ बना रहे।
यह पूरा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मा. कुलपति प्रो जीडी शर्मा जी के निर्देशानुसार संपन्न किया गया।

 

इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम के शिक्षक यतींद्र कौशिक, उपसरपंच श्यामाअवतार कौशिक, एनएसएस वॉलिंटियर्स सूरज सिंह राजपूत, उज्जवल सिंह, प्रियांशु मिश्रा, शुभम राय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदादेवी कौशिक, पंचगण तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!