रासेयो के छात्रों ने कुपोषण जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रो के द्वारा विश्वविद्यालय के गोद ग्राम देवरी खुर्द काठाकोनी में पोषण आहार एवं कुपोषण जागरूकता अभियान के तहत ग्राम के कुपोषित बच्चो एवं स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को एवं गर्भवती महिलाओं को पौस्टिक फल वितरण किया गया साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चो का वजन एवं उचाई की मापन किया गया ।इस साथ ही ग्राम में 4 कुपोषित बच्चे पाए गए जिसकी समय समय पर जाँच की जाएगी एवं उचित सलाह दिया जाएगा उन्हें जरूरी बातें बताई गई ग्राम के डॉक्टरों ने11 गर्भवती महिलाओं की बीपी की जाँच किये एवं फल प्रदान किये साथ कि 9 माह के पोषण आहार चार्ट भी दिए साथ ही उन्हें उचित सलाह भी दिए साथ ही ग्राम के महामाया मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण का ईश्वर धनकर के नेतृत्व में किया गया एवं स्वयं सेवकों ने ग्राम के तालाब से पॉलिथीन को निकाल साथ ही आस पास की सफाई की इस कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंह ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच श्री विनोद कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के छात्र संघ अधिष्ठाता डॉ. एच. एस. होता ने खाने में प्रोटीन की महत्व के बारे में बताया एवं एक विकलांग बच्चे के उपचार के लिये अपोलो हॉस्पिटल में बात की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने इस कार्यक्रम से सभी लोगो को जागरूक किया साथ ही कुपोषण के बारे में विस्तार से बताया। साथ कि गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार में क्या खाना चाहिये उसके बारे में बताया । रा.से.यो. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. गौरव साहू ने ग्राम के लोगो कुपोषण से लड़ने के लिये जागरूक किया। साथ उनको संतुलित भोजन लेने की सलाह दी साथ ही अगले माह विशाल हेल्थ चेकअप रखने की रूपरेखा स्वास्थ कार्यकर्ता एवं सरपंच से की , प्रो. यतीन्द्र कौशिक, आंगन बाड़ी की कार्यकर्ता यशोदा कौशिक का विशेष योगदान रहा। जिसका प्रो.गौरव साहू ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया, एवं सहायिका सती कौशिक , स्टाफ नर्स ईश्वरी धुव , साहू मेडम सहयोगी सोनी सर् ,वरिष्ठ स्वयं सेवक आशुतोष सिंह , रा.से.यो. छात्र प्रमुख वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वर धनकर , हर्षित सिंह , आशीष कुमार , अमन नामदेव ,विकाश कर्स , उमाशंकर लहरे , आदर्श केशरवानी , अनिकेत यादव , योगेश चंद्रा , दीपक आदिले , वेद प्रकाश , शौरभ , पवन चंद्रा , कामेश इत्यादि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को करने में ग्राम के महिलाओं का विषेस रूप से सहयोग रहा