रासेयो के छात्रों ने देवरीखुर्द, काठाकोनी में ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए गोद ग्राम देवरीखुर्द  कांटा कोनी  तखतपुर में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा  ग्राम में टीबी के मरीजों की जानकारी तथा उन्हें मदद पहुंचाने हेतु ग्राम में रासेयो इकाई के द्वारा घुमकर सर्वे किया गया।जिसमें ग्राम अधिकारी तथा छात्रों ने ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गांव का भ्रमण करके कई मरीजों तथा उनके रहन-सहन के तौर-तरीकों के बारे में जाना, तथा उन्हें उचित जलपान करने एवं अधिक संक्रमण से बचने के उपाय से अवगत कराया। ग्राम में सर्वे के दौरान 3 टीबी के मरीज पाए गए।कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू के द्वारा ग्राम के माध्यमिक शाला तथा महामाया गुड़ी में ग्राम के सम्मानित जनों की उपस्थिति में लोगों को व बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई। ग्राम में इस सेवा के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू ,वालेंटियऱस श्रीकांत सिंह ,सूरज सिंह राजपूत ,हर्षित सिंह ,आशीष कुमार ,विकास कऱष ,अनिकेत यादव, नरेंद्र तथा वेद प्रकाश,योगेश उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!