रासेयो के छात्रों ने स्लोगन वाल पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता वेस्ट मैनेजमेंट व पर्यावरण के लिये लोगों को जागरूक किया

बिलासपुर. भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत समर इंटर्नशीप(10 जून से 30 जुलाई) के तहत विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के इंटर्नशिप छात्रों ने इस कार्यक्रम के द्वारा IEC (Information,Education,Communication) के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर गावों में निकले ठोस अप्सिस्टो के प्रबंधन हेतु अवरनेस कैंपेन चलाया जिसमें छात्रों ने विश्वविद्यालय के गोदग्राम देवरी खुर्द तखतपुर में जाकर ठोस के प्रबंधन के लिए वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्वच्छता,वेस्ट मैनेजमेंट व पर्यावरण आदि से जुड़े हुए स्लोगन एवम् वॉल पेंटिंग ग्राम में बनाए गए,इससे ठोस का उचित प्रबंधन हो साथ हरियाली को भी बढ़ावा देने के लिए ग्राम में पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता अभियान किया गया, जो संदेश सभी के लिए लाभप्रद होगा। जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों को ग्राम के लोगो का भी सहयोग मिला व ग्रामीणों ने छात्रों के द्वारा किए कार्यों कि सराहना भी की व खा की उनके कार्यों का फायदा निश्चित ही ग्राम तथा आसपास के क्षेत्र वासियों को मिलेगा, तत्पश्चात् छात्रों ने ग्राम में स्वच्छ गावों स्वच्छ राष्ट्र व वेस्ट मैनेजमेंट विषयों को ध्यान में रखकर कैंपेन भी चलाया। इस इंटर्नशिप व वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम को करने में वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वर धनकर तथा छात्र सूरज सिंह राजपूत,हर्षित सिंह,योगेश चंद्रा, दीपक आदिले,अनिकेत यादव भी उपस्थित रहे,
यह सब कार्य अटल विवि. शिक्षण विभाग के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।